नयी दिल्ली : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में आज चर्चा की शुरुआत हुई. चर्चा की शुरुआत करते हुए भाजपा के राजीव प्रताप रुडी ने कहा, जनता ने भाजपा नीत राजग में जबर्दस्त भरोसा जताया है और हम सभी लोगों को साथ लेकर सभी के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे ताकि एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार किया जा सके.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान हुआ देव आनंद की फिल्म गाइड का जिक्र
उन्होंने कहा कि संविधान के तहत सीबीआई, सीवीसी जैसे निकायों की नियुक्ति के लिए नेता प्रतिपक्ष की राय की जरूरत होती है लेकिन इस बार समस्या यह आ गयी है कि किसके साथ विचार विमर्श करें. चुनाव में किसी दल को इतनी आवश्यक सीट नहीं मिली हैं कि उसके नेता को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल सके.रुडी ने कहा कि लेकिन हम आपको (विपक्ष) छोड़ेंगे नहीं, देश के विकास में आपको साथ लेकर चलेंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश पर 55 वर्षो तक शासन किया लेकिन देश की बडी आबादी विकास की धारा से कटी रही. इस चुनाव में कांग्रेस ने 464 उम्मीदवार खडे किये और केवल 44 सीट जीत पायी जबकि भाजपा 428 सीटों पर चुनाव लड़ी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 282 सीट जीतने में सफल रही. पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु में हमारा मत प्रतिशत काफी बढ़ा है. उत्तरप्रदेश में कांग्रेस, सपा, बसपा एक दूसरे के खिलाफ लड़ती थी लेकिन केंद्र में संप्रग का सहयोग करती थी. जनता ने इसे समाप्त करने का काम किया.
भाजपा नेता ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में हमारी सरकार का एजेंडा पेश किया गया है और हम सभी के सहयोग से इसे पूरा करेंगे. पांच वर्ष बाद हमारा काम लोगों के समक्ष होगा और इसी कसौटी पर हमें कसा जायेगा. राजीव प्रताप रुडी ने देश में शिक्षा और पर्यटन की बदहाल स्थिति, बढ़ती गरीब आबादी और ऊर्जा उत्पादन की कमी को बड़ी चुनौतियों में गिनाते हुए कहा कि देश में एक भी विश्वविद्यालय ऐसा नहीं है जो विश्व स्तरीय संस्थाओं की प्रथम 100 की सूची में कहीं आता हो.
इसी प्रकार उन्होंने कहा कि भारत पंचवर्षीय योजना में 75 हजार मैगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखता है जबकि चीन प्रति वर्ष एक लाख मैगावाट बिजली का संग्रहण करता है. उन्होंने 14 लाख कर्मचारियों को रोजगार देने वाले रेलवे को भी मजबूत बनाए जाने पर जोर दिया.
रुडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में दक्षेस देशों के शासनाध्यक्षों के शामिल होने को ऐतिहासिक बताते हुए इसे भाजपा सरकार की बडी सफलता बताया.
गुजरात से महात्मा गांधी , सरदार पटेल और अन्य महापुरुषों का जिक्र करते हुए रुडी ने कहा कि आज उसी कडी में गुजरात ने देश को बिना मोह माया का विकास पुरुष दिया है.
उन्होंने विपक्षी सदस्यों की टोकाटोकी के बीच मोदी कैबिनेट के मंत्रियों की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि एक से एक बढकर विद्वान और गुणी नेता सरकार का संचालन करेंगे और भाजपा यहां ( सत्ता ) से भागने नहीं बल्कि जमने आयी है.
रुडी द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव का लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख तथा उपभोक्ता एवं नागरिक आपूर्ति मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने अनुमोदन किया.