नयी दिल्ली: पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज कहा कि भारत को आने वाले दिनों में पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभानी है.उन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा के दौरान यह बात कही. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में सहायक मंत्री (भारत नीति प्रमुख) निशा बिस्वाल तथा भारत में मनोनीत अमेरिकी राजदूत कैथलीन स्टीफंस शामिल थी. भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा सूचना और प्रसारण मंत्रलय के सचिवों ने किया.
जावडेकर ने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय योजना प्रक्रिया में सतत विकास का मामला प्रमुखता से बनाये रखने को प्रतिबद्ध है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा कि विकास और पर्यावरण संरक्षण साथ चल सकता है.