तिरुवनंतपुरम: तीन दिन पहले केरल के तटों पर पहुंचने वाला दक्षिण पश्चिमी मानसून आज समूचे राज्य को भिगोता हुआ और आगे बढा.यहां मौसम केंद्र की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार 12 जून तक केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर भारी बारिश (7 सेंटीमीटर तक) का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
इसमें कहा गया, ‘‘केरल और लक्षद्वीप में ज्यादातर स्थानों पर बारिश हुई. लक्षद्वीप में मिनिकोय में भारी बारिश (10 सेंटीमीटर) होने की खबर है.’’ कोझिकोड, कोडुंगल्लूर (त्रिशूर जिला), एर्नाकुलम दक्षिण, कायामकुलम और मंकोम्पू (दोनों अलप्पुझा जिले में), कोझा (कोट्टायम जिला) और वाइकोम में पांच..पांच सेंटीमीटर बारिश हुई.
मंद शुरुआत के बाद मानसून ने कल गति पकड ली और कुछ स्थानों पर सात सेंटीमीटर तक बारिश हुई.बुलेटिन में कहा गया कि अगले 24 घंटों में तूफानी मौसम रहेगा और केरल तट तथा लक्षद्वीप क्षेत्र में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. इसमें समुद्र में जाते समय मछुआरों से सतर्क रहने को कहा गया है.