28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडा के चुनावी खर्च मामले की सुनवाई बहाल करेगा चुनाव आयोग

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के खिलाफ चुनावी खर्च और कथित पेड न्यूज के मामले में चुनाव आयोग संभवत: कल से सुनवाई बहाल करेगा. आयोग द्वारा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा के खिलाफ भी ऐसे ही मामले की कल सुनवाई करने की उम्मीद है. आयोग ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश […]

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के खिलाफ चुनावी खर्च और कथित पेड न्यूज के मामले में चुनाव आयोग संभवत: कल से सुनवाई बहाल करेगा. आयोग द्वारा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा के खिलाफ भी ऐसे ही मामले की कल सुनवाई करने की उम्मीद है. आयोग ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर चव्हाण को नोटिस जारी किया था और कहा था कि वह 2009 के चुनावों के दौरान किये गये कथित खर्च के मामले में पेश हों. इसे कथित रुप से पेड न्यूज माना गया.

आयोग ने पिछले महीने चव्हाण के खिलाफ आरोप तय किये थे. उसके आधार पर अब मामले की सुनवाई होगी और मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत तथा चुनाव आयुक्त एच एस ब्रहमा और एनएनए जैदी की पूर्ण पीठ इसका फैसला करेगी. आयोग ने इससे पहले इस मामले के शिकायतकर्ताओं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री माधवराव किंहालकर और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी एवं किरीट सोमैया से कहा था कि वे हलफनामे के रुप में 4 जून तक आयोग के समक्ष साक्ष्य पेश करें.

किंहालकर ने बताया, ‘‘मैंने आयोग को अपनी शिकायत के सभी दस्तावेज सौंप दिये हैं.’’ अब शिकायतकर्ताओं की ओर से साक्ष्य आ रहे हैं, ऐसे में अधिकारियों ने कहा कि आयोग सुनवाई बहाल कर सकता है.चव्हाण ने हाल ही में महाराष्ट्र के नांदेड से लोकसभा चुनाव जीता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें