24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी सरकार में वकीलों का वर्चस्व

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाले केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक तिहाई सदस्य वकील (विधि डिग्री धारक) हैं, जबकि दो डॉक्टर और नौ विभिन्न संकायों में स्नातक. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत 12 मंत्री स्नातकोत्तर डिग्री धारक हैं. * 15 मंत्री हैं वकील : सुषमा स्वराज (विदेश मंत्री) अरुण जेटली (वित्त […]

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाले केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक तिहाई सदस्य वकील (विधि डिग्री धारक) हैं, जबकि दो डॉक्टर और नौ विभिन्न संकायों में स्नातक. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत 12 मंत्री स्नातकोत्तर डिग्री धारक हैं.

* 15 मंत्री हैं वकील : सुषमा स्वराज (विदेश मंत्री) अरुण जेटली (वित्त मंत्री), एम वेंकैया नायडू (शहरी विकास मंत्री), नितिन गडकरी (सड़क परिवहन मंत्री), डीवी सदानंद गौड़ा (रेल मंत्री), रामविलास पासवान (उपभोक्ता मामलों के मंत्री), अनंत कुमार (रसायन एवं उर्वरक मंत्री), रविशंकर प्रसाद ( संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री), संतोष गंगवार (कपड़ा राज्य मंत्री), सर्वानंद सोनोवाल (युवा एवं खेल मंत्री), पीयूष गोयल (ऊर्जा मंत्री), राव इंद्रजीत सिंह (योजना मामलों के मंत्री), पी राधाकृष्णन (भारी उद्योग एवं लोक उद्यम राज्य मंत्री), किरण रिजिजू ( गृह राज्य मंत्री), कृष्ण पाल ( सड़क परिवहन राज्य मंत्री).

* दो मंत्री डॉक्टर : डॉ हर्षवर्द्धन और डॉ जीतेंद्र सिंह.

उच्च शिक्षाधारी मंत्री (पीजी): नजमा हेपतुल्ला (दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट), कलराज मिश्र, निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, उपेंद्र कुशवाहा, संजीव बलियान (पीएचडी) और जनरल वीके सिंह (पीएचडी), मनसुखभाई वासावा.

* ये हैं ग्रेजुएट मंत्री

नरेंद्र तोमर, राधामोहन सिंह, थावर चंद गहलोत, श्रीपद यशो नाइक, प्रकाश जावड़ेकर, मनोज सिन्हा, राव साहब दादाराव धनवे व सुदर्शन भगत, निहालचंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें