नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) में बढ़ते मतभेद के बीच पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को असंतुष्टों तक पहुंचने की कोशिश करते हुए कहा कि योगेंद्र यादव ने महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है. इसके समाधान की जरूरत है.
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में शाजिया इल्मी को वापस लाने के प्रयास भी किये जायेंगे. केजरीवाल ने ट्वीट किया, योगेंद्र यादव ने कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये हैं. हम सभी इस पर काम करेंगे. योगेंद्र यादव बहुत अच्छे मित्र और सम्मानित सहयोगी हैं. उनके साथ लंबी-लंबी चर्चाएं हुईं.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, हम शाजिया को भी वापस लाने की कोशिश करेंगे. अहम रणनीतिकार माने जानेवाले इल्मी और यादव ने हालिया लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद केजरीवाल की तीखी आलोचना की थी. सूत्रों के मुताबिक, आप की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में नेताओं के इस्तीफे पर चर्चा की जायेगी और इल्मी को फिर पार्टी से जुड़ने के लिए मनाया जायेगा. इस तरह के संकेत हैं कि राजनीतिक मामलों की समिति में और सदस्यों को जगह मिल सकती है.