27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगेन्द्र यादव ने इस्तीफा वापस लिया, केजरीवाल ने कहा योगेन्द्र के उठाये सवाल महत्वपूर्ण

-इंटरनेट डेस्क- नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के कार्यकारणी की दूसरी बैठक आज खत्म हो गयी. इस बैठक में आप के मुख्य प्रवक्ता योगेन्द्र योदव ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. योगेन्द्र ने इस्तीफा पर हुए विवाद को साफ करते हुए कहा कि मेरा इस्तीफा नवीन की वजह से नहीं था. इसके अलावा […]

-इंटरनेट डेस्क-

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के कार्यकारणी की दूसरी बैठक आज खत्म हो गयी. इस बैठक में आप के मुख्य प्रवक्ता योगेन्द्र योदव ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. योगेन्द्र ने इस्तीफा पर हुए विवाद को साफ करते हुए कहा कि मेरा इस्तीफा नवीन की वजह से नहीं था. इसके अलावा उन्होंने पार्टी की कई खामियों पर भी बैठक में चर्चा की. पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद फेसबुक पर लिखा, योगेन्द्र यादव जी मेरे बहुत अच्छे सहयोगी और मित्र है बैठक में उन्होंने कई गंभीर मुद्दे उठाये जिस पर पार्टी को विचार करने की जरूरत है.

साथ ही पार्टी शाजिया इल्मी को भी पार्टी में वापस लाने की कोशिश कर रही है. बैठक के बाद प्रशांत भूषण ने पत्रकारों से कहा कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये गये हम सभी अपनी पार्टी में सुधार लाना चाहते है. में अपनी कमियों पर चर्चा कर रही है.आम आदमी पार्टी को छोड़ चुकीं शाजिया इल्मी की पार्टी में वापसी हो सकती है. आज दोपहर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि वे यह प्रयास करेंगे कि शाजिया इल्मी पार्टी में वापस आ जायें.

केजरीवाल की जिद ने डुबोयी ‘आप’ की नैया!

केजरीवाल ने यह भी ट्वीट किया है कि उनके साथी योगेंद्र यादव ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये हैं, जिनपर हमें काम करना है. उन्होंने अपने ट्वीट में योगेंद्र यादव को अपना महत्वपूर्ण साथी बताया है और कहा है कि हमें मिलजुलकर काम करने की जरूरत है. कल से आम आदमी पार्टी के कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई है, लेकिन इस बैठक में कुमार विश्वास उपस्थित नहीं हुए.

गौरतलब है कि पार्टी छोड़ने से पहले शाजिया ने अरविंद केजरीवाल को अच्छा इंसान बताया था और यह कहा था कि अगर पार्टी चाहेगी, तो वह पार्टी में वापस लौट सकतीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें