दिफू(गुवाहाटी) : असम के करबी आंगलोंग जिले में करबी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर्स (केपीएलटी) संगठन के उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड में एक पुलिस अधीक्षक और एक अन्य पुलिसकर्मी की मौत हो गयी.
पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) एपी राउत ने आज बताया कि हैमरेन जिला पुलिस के पुलिस अधीक्षक नित्यानंद गोस्वामी दूरदराज के रोंगथंाग वन क्षेत्र में उग्रवादियों के खिलाफ एक अभियान का नेतृत्व कर रहे थे. वहां बीती रात उग्रवादियों के एक बडे समूह से उनका आमना-सामना हो गया. उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरु कर दी.
राउत ने बताया कि पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में गोस्वामी और उनके निजी सुरक्षा गार्ड की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिसकर्मी उग्रवादियों के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए तीन समूहों में बंटे थे.
गोस्वामी पांच पुलिसकर्मियों के दल का नेतृत्व कर रहे थे. राउत ने बताया कि गोस्वामी और उनके पीएसओ के शव आज सुबह बरामद हुए. पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक के अभियान को एक साहसिक कार्रवाई बताया.