नयी दिल्ली: इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या के मामले में चीन और अमेरिका के बाद तीसरे सबसे बडे बाजार भारत में इंटरनेट का आबादी के बीच प्रसार एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे कम (17.4 प्रतिशत) है.
अनुसंधान फर्म ई.मार्केटर ने एक रिपोर्ट में कहा कि हालांकि देश ने इस साल मई, 2014 में इंटरनेट उपयोग करने वालों की वृद्धि दर के मामलें में चीन और इंडोनेशिया जैसे देशों को पीछे छोड दिया है. एशिया प्रशांत क्षेत्र में इस साल 1.33 अरब से अधिक इंटरनेट उपयोक्ता होंगे जो विश्व में किसी क्षेत्र में सबसे बडी आनलाइन आबादी होगी.
रपट में कहा गया है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों में इंटरनेट की पहुंच के अनुपात में बडा अंतर है. भारत में 17.8 प्रतिशत आबादी तक ही इसकी पहुंच है जबकि दक्षिण कोरिया में हर 10 में 8 व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. दक्षणि कोरिया की तरह जापान और आस्ट्रेलिया में भी तीन चौथाई से अधिक आबादी इंटरनेट से जुड गयी है. भारत और इडोनेशिया जैसे अपेक्षाकृत कम विकसित देशों में में इंटरनेट के प्रसार में तेजी आयी है.