पणजी: गोवा की राजधानी पणजी में सात जून को होने वाली भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग उठायी जायेगी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने आज इस बात की जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि गोवा में आठ जून को भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक इसके एक दिन पहले होगी. भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार राज्य भौगोलिक सीमाओं को देखते हुये इस तटीय राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग कर रही है.