नयी दिल्लीः राजनीतिक पार्टियां भी अब आरटीआई के दायरे में होंगी. केंद्रीय सूचना आयोग ने इस संबंध में आज आदेश जारी किया. आरटीआई के दायरे में आने के बाद आम आदमी राजनीतिक पार्टियों से भी अहम जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे.
गौरतलब है कि देश की तमाम पार्टियां चंदे पर निर्भर है और आरटीआई के तहत चंदे की भी जानकारी ली जा सकेगी. चुनावी खर्च की जानकारी भी आरटीआई के तहत देना जरूरी होगा. केंद्रीय सूचना आयोग ने कहा कि इन पार्टियों को सरकार से पैसा मिलता है, जमीन मिलती है इसलिए इन्हें आरटीआई के दायरे में आना चाहिए. इस कानून के लागू होने के बाद आम आदमी पार्टियों से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. पहले राजनीतिक पार्टियां सीमित जानकारी देती थी लेकिन इसके बाद पार्टियों को मांगी गयी जानकारी उपलब्ध करानी होगी.