नयी दिल्ली: बदायूं में सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले पर चौतरफा हमलों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने मीडिया पर निशाना साधा और अजीबोगरीब दलीलें पेश करते हुए कहा कि कभी-कभी जब लडकियों और लडकों के बीच संबंध सामने आ जाते हैं तब इसे ‘बलात्कार का नाम दे दिया’ जाता है.
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बदायूं में दो लडकियों के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले पर मीडिया में हो रही कवरेज को लेकर अपनी नाखुशी छिपाई नहीं और पत्रकारों से कहा, ‘‘आप अपना काम करिए और हमे अपना काम करने दीजिए.’’
बदायूं की घटना को लेकर भारी आलोचना का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि गूगल सर्च से पता चल जाएगा कि इस तरह की घटनाएं पूरे देश में हो रही हैं. उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाया कि वह उनके राज्य में हो रही घटनाओं को लेकर खेल रहा है. उधर, केंद्र ने उत्तर प्रदेश में बलात्कार और हत्या की घटनाओं को लेकर चिंता जताई और अखिलेश सरकार से कहा कि वह कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए तेजी से कार्रवाई करे.
गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजु ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के उस बयान की आलोचना की, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मीडिया उत्तर प्रदेश में हो रहे ऐसे मामलों को उठा रहा है लेकिन अन्य राज्यों में हो रहे ऐसे ही मामलों की अनदेखी कर रहा है. उन्होंने अखिलेश को सलाह दी कि इस तरह की शर्मनाक घटनाओं को उनकी संख्या के आधार पर नहीं देखा जाना चाहिए.