नयी दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार से इस्तीफा देकर इंडिया टुडे ग्रुप ज्वाइन कर लिया है. उनकी नियुक्ति ग्रुप के वाइस चेयरमैन सह एडिटर इन चीफ के रूप में की गयी है.
इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन अरुण पुरी ने इस बात की जानकारी अपने कर्मचारियों को आंतरिक ई-मेल के जरिये दी. उन्होंने लिखा है कि मैं इस बात की जानकारी देते हुए काफी प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं कि शेखर गुप्ता को इंडिया टुडे ग्रुप का वाइस चेयरमैन और एडिटर इन चीफ नियुक्त किया गया है. गुप्ता पर ग्रुप के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल संस्करणों की जिम्मेदारी होगी.
ग्रुप को शेखर गुप्ता अपनी सेवा एक जुलाई से देंगे. गौरतलब है कि शेखर गुप्ता इससे पहले भी 1983 से 1995 इंडिया टुडे ग्रुप को अपनी सेवा दे चुके हैं, इसलिए इसे ग्रुप में गुप्ता की दूसरी पारी माना जायेगा.
अरुण पुरी ने बताया कि शेखर गुप्ता ग्रुप के संपादकीय विभाग की विश्वसनीयता और उसकी गुणवत्ता पर तो ध्यान देंगे ही कंपनी के मुनाफे को भी बढ़ाने में अपना योगदान देंगे. वे यह भी देखेंगे कि किस प्रकार ग्रुप से अधिकाधिक पाठकों को जोड़ा जा सकता है. पुरी ने यह जानकारी भी दी कि शेखर गुप्ता ग्रुप के सीईओ आशीष बग्गा के साथ काम करेंगे.
इंडिया टुडे ग्रुप दो टीवी चैनल आजतक और हेडलाइंस टुडे का संचालन करता है. अरुण पुरी ने बताया कि पूर्व वाइस चेयरमैन अनिल मेहरा ग्रुप को रणनीति बनाने में सलाह देते रहेंगे. पुरी ने यह जानकारी भी दी कि ग्रुप के पास अन्य कई नवीन योजनाएं हैं, जिनका सफलतापूर्वक संचालन शेखर गुप्ता के नेतृत्व में किया जायेगा.
शेखर गुप्ता 15 जून को इंडियन एक्सप्रेस छोड़ देंगे, शेखर गुप्ता के इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही राज कमल झा को इस पद पर नियुक्त किया गया है. झा 1996 से इंडियन एक्सप्रेस में कार्यरत हैं. झा द स्टेट्स मैन, इंडिया टूडे में भी काम कर चुके हैं.