इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से फिरौती के लिये तीन दिन पहले अगवा 12 वर्षीय बालक को पुलिस ने आज उत्तर प्रदेश से सुरक्षित मुक्त करा लिया और अपहर्ता को धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) ओपी त्रिपाठी ने बताया कि इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले भवन निर्माण ठेकेदार खुशहाल राठौर के अगवा बेटे सुशील (12) को उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से मुक्त कराया गया. इसके साथ ही, अपहर्ता चंद्रपाल उर्फ चंदर (28) को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि चंदर, राठौर का किरायेदार है. उसने 31 मई को भवन निर्माण ठेकेदार के बेटे को अगवा किया और उसे उत्तर प्रदेश ले गया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चंदर ने सुशील के परिजनों को कल फोन किया और उसकी सकुशल रिहाई के लिये 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.
उन्होंने बताया कि जांच में मिले सुरागों के आधार पर इंदौर पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश भेजी गयी. इस बीच पुलिस ने चंदर के एक रिश्तेदार से उसकी तस्वीर भी हासिल कर ली और इसके आधार पर उत्तर प्रदेश में उसकी तलाश शुरु कर दी.
त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से सुशील को जालौन जिले में उस वक्त मुक्त करा लिया गया, जब अपहर्ता उसे बस से नये ठिकाने पर ले जाने की फिराक में था. पुलिस आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही है.