नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के सभी सांसद, विधायक और मंत्री केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक महीने का वेतन देंगे.केरल में भयावह बाढ़ से 194 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कल सरकार की तरफ से 10 करोड़ रुपये केरल में राहत कार्य के लिए देने की घोषणा की.
केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा,‘आप के सभी विधायक, सांसद और मंत्री केरल के लिए एक महीने का वेतन दे रहे है.’ केजरीवाल ने जनता से आपदाग्रस्त राज्य की मदद करने की अपील की.
All AAP MLAs, MPs and ministers donating one month salary for Kerala
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 18, 2018
मुख्यमंत्री ने केरल के अपने समकक्ष पिनारयी विजयन से भी बात की. मुख्यमंत्री ने कल ट्वीट किया,‘‘केरल के मुख्यमंत्री से बात की. दिल्ली सरकार दस करोड़ रुपये का सहयोग कर रही है. मैं हर किसी से केरल में अपने भाइयों और बहनों की मदद करने की अपील करता हूं.”
उल्लेखनीय है कि केरल में आठ अगस्त से भयावह बाढ़ से 194 लोगों की मौत हो चुकी हैं. 3.14 लाख से अधिक लोगों को राहत शिविरों में ले जाया गया है.