मुंबई : शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे दिवंगत बाला साहिब ठाकरे का सपना साकार करने के लिए महाराष्ट्र सचिवालय पर भगवा झंडा फहराएं. हालांकि उद्धव ने 12 मिनट के अपने भाषण में एक बार भी नरेंद्र मोदी का जिक्र नहीं किया.उन्होंने लोकसभा चुनाव में मिली जीत की खुशी में कल रात उपनगर अंधेरी में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के 18 नवनियुक्त लोकसभा सदस्यों की रैली को संबोधित किया. उद्धव ने कहा कि पार्टी का अगला लक्ष्य चार महीने में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करना होगा.
उन्होंने चुनाव में जीत का श्रेय दिवंगत ठाकरे की विचारधारा को दिया लेकिन उन्होंने भाषण में एक बार भी मोदी का जिक्र नहीं किया. वह अपने भाई एवं मनसे प्रमुख राज ठाकरे के विधानसभा चुनाव लडने के निर्णय पर टिप्पणी करने से बचते रहे और साथ ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के मामले पर भी चुप रहे.उद्धव ने मुंबई को वैश्विक शहर में बदलने का वादा करते हुए कहा कि शिव सेना मुंबई के बुनियादी ढांचों से जुडी परियोजनाओं को कारगर बनाने में मदद करेगी. इस दौरान शिव सेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी भी मंच पर मौजूद थे. उन्हें उद्धव के नेतृत्व पर सवाल उठाने के कारण पिछले वर्ष दशहरे की रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पडा था.
हालांकि उद्धव ने विधानसभा चुनाव लडने या मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनने संबंधी अपनी इच्छा के बारे में कोई बात नहीं कही लेकिन मीडिया रिपोटरें ने पार्टी प्रवक्ता संजय राउत के हवाले से बताया कि शिव सेना अध्यक्ष मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.