24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु में खुलेंगे 360 नये ”अम्मा कैंटीन”

चेन्नई:मिस्र से आये एक प्रतिनिधिमंडल के ‘अम्मा कैंटीन’ की तारीफ करने और अपने देश में इसी तरह की योजना शुरू करने की इच्छा जताने के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री जयललिता ने समूचे तमिलनाडु में ऐसी और 360 कैंटीन खोलने के आदेश दिये हैं. जयललिता ने कहा ‘मैंने तमिलनाडु में 360 नये अम्मा कैंटीन खोलने का […]

चेन्नई:मिस्र से आये एक प्रतिनिधिमंडल के ‘अम्मा कैंटीन’ की तारीफ करने और अपने देश में इसी तरह की योजना शुरू करने की इच्छा जताने के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री जयललिता ने समूचे तमिलनाडु में ऐसी और 360 कैंटीन खोलने के आदेश दिये हैं. जयललिता ने कहा ‘मैंने तमिलनाडु में 360 नये अम्मा कैंटीन खोलने का आदेश दिया है, जिससे अन्य जगहों पर भी अम्मा उनावगम (कैंटीन) तक लोगों की पहुंच हो.

जयललिता ने लोगों, खास कर गरीबों को रियायती दर पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए पिछले साल लोकप्रिय कैंटीन की शुरुआत की थी. चेन्नई के 200 वार्ड में पहले से ही अम्मा कैंटीन हैं. अब हर वार्ड में एक और कैंटीन होगा. सीएम ने कहा कि ‘मुङो यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ये नये कैंटीन जल्द ही शुरू होंगे. नये और पुराने कैंटिनों को मिला कर इनकी कुल संख्या 654 हो जायेगी.’ मिस्त्र कारोबार और उद्योग मंत्रलय के प्रत्यायन निदेशक मोहम्मद अदेल राजेक, तकनीकी आकलनकर्ता अहमद खलील शनिवार को राजीव गांधी सरकारी अस्पताल परिसर में चलनेवाले कैंटीन का दौरा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें