रंगिया:असम के कामरुप जिले के अमीनगांव की कालीबाड़ी कॉलोनी में एक किशोरी से कथित तौर पर पांच लोगों ने गैंगरेप किया. पुलिस ने बताया कि वारदात शनिवार शाम उस वक्त हुई, जब लड़की घर में अकेली थी. उसके परिवार के अन्य सदस्य एक समारोह में गये थे.
उसके मकान मालिक ने चार अन्य के साथ मिल कर गैंग रेप किया. पीड़िता के परिजन जब घर लौटे तो उन्होंने उसे गंभीर हालत में देखा. पीड़िता को अमीनगांव सिविल अस्पताल में भरती कराया गया. शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी मकान मालिक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पांचवां फरार है.