कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के सांसद मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि कौन मंत्री बनेगा या नहीं इस बारे में फैसला लेने का अधिकार प्रधानमंत्री के पास है और इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करता. उत्तर प्रदेश के कई मंत्री हैं.
बिजली समस्या के बारे में सवाल पर जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश को हमेशा बिजली देती रही है और अभी भी बिजली देने को तैयार है. लेकिन प्रदेश सरकार बिजली तो ले लेती है लेकिन पैसे देने में आनाकानी करती है.
सांसद जोशी चुनाव जीतने के बाद आज पहली बार पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. उनसे पूछा गया कि कानपुर शहर से पहले दो बार से एक मंत्री केंद्र में रहा है अब क्या इस बार शहर को कोई केंद्रीय मंत्री नहीं बनेगा. इस पर वह मुस्कुरा कर बोले देखो अगर यहां के पूर्व मंत्री की बात कर रहे हैं तो उनके जैसा तो कोई नहीं बनना चाहेगा. उन्होंने कहा कि जहां तक मंत्री बनने का सवाल है तो वह पूरी तरह से प्रधानमंत्री का फैसला होता है कि वह किसे मंत्री बनायें और किसे नहीं.
इस पर उनसे पूछा गया कि क्या अगली बार आप जब आयेंगे तो केंद्रीय मंत्री बन कर आयेंगे, इस सवाल को टाल गये. उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतने सांसद मंत्री बने हैं. केंद्र सरकार में वह सब आप के ही प्रदेश के तो हैं वह सब आप की समस्याओं का समाधान करेंगे. राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र यह सब कानपुर को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं.