नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पार्टी की खोई हुई जमीन फिर से पाने की रणनीति तैयार करने में जुटे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने आज कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, अजय माकन और संदीप दीक्षित सहित अन्य सांसद शहर में अपनी शर्मनाक हार के लिए खुद जिम्मेदार हैं, न कि केंद्रीय नेतृत्व इसके लिए जिम्मेदार है.
कांग्रेस की चुनावी हार के लिए राहुल गांधी को निशाना बनाने वाले नेताओं की आलोचना करते हुए लवली ने कहा कि सत्ता सुख भोगने वाले नेता अब आरोप-प्रत्यारोप में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं. लवली ने कहा कि जहां तक दिल्ली की बात है, पार्टी के ‘‘खराब प्रदर्शन’’ के लिए सभी सातों पूर्व सांसदों के साथ-साथ वह खुद भी जिम्मेदार हैं. लवली ने वादा किया कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को तैयार करने के लिए वह युवा एवं नए चेहरों वाली टीम लेकर आएंगे.
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में दिल्ली में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका जबकि 2009 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को राष्ट्रीय राजधानी की सभी सातों लोकसभा सीट पर जीत मिली थी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में पार्टी के सभी सांसद तीसरे स्थान पर रहे. लवली ने कहा, ‘‘यदि हार के लिए कोई जिम्मेदार है तो वह सातों सांसद और मैं खुद हूं. अजय माकन दो बार सांसद रहे हैं. वह कैबिनेट मंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रहे हैं. यदि वह अपनी सीट नहीं बचा सके तो आलाकमान कैसे जिम्मेदार हो गया ?’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कपिल सिब्बल 10 साल तक केंद्रीय मंत्री रहे. जे पी अग्रवाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर सबसे लंबे समय तक रहे नेता हैं. कृष्णा तीरथ दो बार सांसद और कैबिनेट मंत्री रही हैं.’’