हैदराबाद : भारत के 29वें राज्य के रुप में आज तेलंगाना अस्तित्व में आ गया और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने इसके पहले मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ले ली. इसके साथ ही आंध्रप्रदेश से अलग एक राज्य बनाने के लिए क्षेत्र में चल रहा दशकों पुराना संघर्ष समाप्त हो गया.
60 वर्षीय केसीआर को राजभवन में राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन द्वारा शपथ दिलाई गई. केसीआर के साथ उनके बेटे के टी रामा राव, भतीजे टी हरीश राव और नौ अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली.
आंध्रप्रदेश के विभाजन की लंबी प्रक्रिया के बाद आए इस ऐतिहासिक अवसर के उपलक्ष्य में राज्यभर में जश्न मनाया जा रहा है. नये राज्य के मंत्रिमंडल में शामिल जिन अन्य नौ मंत्रियों ने शपथ ली है, उनके नाम हैं- मोहम्मद महमूद अली, टी राजैया, नयनी नरसिंह रेड्डी, इतेला राजेंद्र, पी श्रीनिवास रेड्डी, टी पदमा राव, पी महेंद्र रेड्डी, जोगू रमन्ना और जी जगदीश रेड्डी.