बदायूं ( उत्तर प्रदेश) : केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने बदायूं में सामूहिक बलात्कार और हत्या की शिकार युवतियों के परिजनों से आज मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखेंगे और उसे केंद्रीय कैबिनेट में उठायेंगे.
उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार पर हमला बोलते हुए पासवान ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री क्यों गांव का दौरा करने में विफल रहे और क्यों नहीं उन्होंने पीडि़तों के परिवारों से मुलाकात की.
उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जतायी कि क्या यह राज्य सरकार और आरोपियों के बीच किसी सांठगांठ की ओर तो इशारा नहीं है? पासवान के साथ उनके पुत्र चिराग पासवान भी थे जो हाल ही में लोकसभा चुनाव जीत कर आए हैं और पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं.