नयी दिल्ली : करोडों रुपये के सारधा चिट फंड घोटाले में इसी हफ्ते मामलों की पहली श्रृंखला दर्ज करने की तैयारी कर रही सीबीआई ने आज कहा कि उसने पश्चिम बंगाल सरकार से अपनी टीम को सभी तरह का समन्वय और सहायता उपलब्ध कराने को कहा है.
मामले की प्रगति पर निजी तौर पर निगरानी रख रहे सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुरुप हमने जोर-शोर से जांच शुरु कर दी है.’’ उच्चतम न्यायालय ने पिछले माह यह मामला सीबीआई को सौंप दिया था और राज्य सरकारों को मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम को तमाम सहायता प्रदान करने को कहा था.
सिन्हा ने मीडिया में आई इन खबरों से इनकार किया है कि सीबीआई ने एसयूवी और अन्य चीजों की मांग की है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने लॉजिस्टिकल सहायता के संदर्भ में राज्य सरकार से सहायता मांगी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया को गलत सूचना दी गई कि बढा चढा कर मांगें की गई हैं.’’ सीबीआई ने एक संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में विशेष जांच दल का गठन किया है और पश्चिम बंगाल से अपनी न्यूनतम मांगें पूरी करने को कहा है जिनमें छह वाहन और कैंप कार्यालय स्थापित करने के लिए जगह शामिल हैं.