जयपुर : आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाने के मुद्दे पर राष्ट्रीय बहस कराने की मांग करते हुए कहा है कि आखिर कांग्रेस इस मुद्दे पर बहस करने से डर क्यों रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में इसकी उपयोगिता तय करने के लिए इस पर चर्चा जरुरी है.
इन्द्रेश कुमार ने कहा, ‘‘धारा 370 को 65 साल से अस्थायी क्यों रखा गया. इस दौरान कांग्रेस की बहुमत वाली सरकारें थीं. कांग्रेस को इस दौरान अस्थायी को स्थायी बनाना चाहिए था. लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं किया, आखिर क्यों, क्या इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह समीक्षा करने का वक्त आ गया है कि धारा 370 से देश को क्या लाभ मिला और क्या नुकसान हुआ.’’ इन्द्रेश कुमार ने फोन पर बातचीत करते हुए दावा किया कि धारा 370 जोडने वाली कडी नहीं है, केवल कुछ लोग जिद में अडे हुए थे.
इसलिए इस धारा को अस्थायी रुप से लागू किया गया. उन्होंने सवाल उठाया, ‘‘जम्मू कश्मीर में रह रहे आठ लाख लोगों के साथ सौतेला व्यवहार आखिर क्यों हो रहा है. इस मुद्दे पर होने वाली बहस में जम्मू कश्मीर के झंडे, संविधान, नागरिकता को शामिल करना होगा. आखिर एक ही राज्य का झंडा, नागरिकता, संविधान अलग क्यों हो.’’