तिरुपति : तेलगु देशम पार्टी के विधायकों की चार जून को होने वाली बैठक में एन चन्द्रबाबू नायडू को पार्टी विधायक दल का नेता चुना जायेगा.पार्टी सूत्रों ने आज पीटीआई को बताया कि भगवान वेंकटेश्वर के अनन्य भक्त नायडू ने इच्छा जतायी थी कि पवित्र शहर तिरुपति स्थित श्रीवेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के परिसर में बुधवार को उन्हें पार्टी विधायक दल का नेता चुना जाये। इसे ध्यान में रखते हुए ही इस शहर को काफी सजाया जा रहा है.
नायडू को आठ जून को शेष बचे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ दिलायी जायेगी। वह गुंटूर और विजयवाडा के बीच आचार्य नागाजरुन विश्वविद्यालय के निकट स्थित मैदान में आठ जून को शाम 7 बज कर 21 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.पार्टी सूत्रों ने बताया कि समारोह में तेदेपा के सभी सांसदों और विधायकों के अलावा बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे. शेष बचे आंध्र प्रदेश में तेदेपा भाजपा गठबंधन ने विधानसभा की 175 सीटों में से 106 पर जीत दर्ज की है जबकि वाईएसआर कांग्रेस को 67 विधानसभा सीटों पर विजय प्राप्त हुई है. छह दशक तक राज्य में शासन करने वाली कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं मिली है.