जयपुर:लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पार्टी के अंदर से ही हमले जारी हैं. अब राजस्थान कांग्रेस एक और नेता ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है. पार्टी विधायक भंवर लाल शर्मा ने शनिवार को राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह जोकरों की टीम के साथ सबके एमडी बने हुए हैं. शर्मा ने बाहरी नेताओं को न थोपने और पार्टी की कमान किसी वरिष्ठ नेता के हाथ में देने की वकालत की.
जम कर निकाली भड़ास
चुरू की सरदार सीट से विधायक भंवरलाल शर्मा ने शनिवार को राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर जम कर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं है. पार्टी के अंदर बस राहुल लाओ, प्रियंका लाओ चल रहा है, जबकि कई योग्य वरिष्ठ नेता वहां मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी का यही हाल रहा है तो विधानसभा चुनावों में हार का सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने राहुल की लीडरशिप पर सवाल उठाते हुए कहा, राहुल गांधी कांग्रेसी सर्कस के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) हैं.
उनको राय देने वाले और उनके करीबी नेता जोकर हैं. शर्मा ने आगे कहा कहा, आंध्र प्रदेश और असम में हार के बाद अब कांग्रेस हरियाणा में भी हारने वाली है. पार्टी के अंदर लोकतंत्र की जरूरत है. प्रियंका लाओ, राहुल लाओ.. कुछ और भी सोच लो.. और भी सीनियर लीडर हैं पार्टी में, कभी उनके लिए नहीं कहते. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर शुक्र वार को जयपुर में बुलायी गयी फीडबैक बैठक में चुरू से कांग्रेस उम्मीदवार रहे प्रताप पूनिया के आरोपों के जवाब में भंवरलाल शर्मा ने ये बातें कहीं. पूनिया ने बैठक में भंवरलाल शर्मा, चंद्रशेखर बैद, भंवरलाल मेघवाल व मकबूल मंडेलिया को अपनी हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
तीन दिन में दूसरा हमला
राहुल पर तीन दिन में पार्टी के अंदर से यह दूसरा हमला है. इससे पहले केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री टीएच मुस्तफा ने राहुल को जोकर करार दिया था. मुस्तफा को इसकी कीमत चुकानी पड़ी है. कांग्रेस से उनकी छुट्टी कर दी गयी. शर्मा का क्या होगा, यह अभी साफ नहीं हैं लेकिन कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने संकेत जरूर दे दिये हैं. उन्होंने शर्मा के इस बयान पर कहा, वह अपना काम करें, हम अपना काम करेंगे.