24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने अपने आवास पर की भाजपा महासचिवों से मुलाकात

नयी दिल्ली: कार्यभार संभालने के एक सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के साथ संगठनात्मक मामलों पर विचार विमर्श करने के लिए शनिवार को अपने आवास पर भाजपा महासचिवों से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा की गई. […]

नयी दिल्ली: कार्यभार संभालने के एक सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के साथ संगठनात्मक मामलों पर विचार विमर्श करने के लिए शनिवार को अपने आवास पर भाजपा महासचिवों से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा की गई. पार्टी के महासचिवों से प्रधानमंत्री की मुलाकात का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि हालिया लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल करने के बावजूद संगठनात्मक ताकत पर पकड कमजोर न पड़े.

कुछ महीनों बाद ही हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं, दिल्ली में भी चुनाव को लेकर जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है. हालांकि हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में देशभर में बीजेपी के पक्ष में जो माहौल बना है, मोदी उसके दम पर विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी का परचम लहराने की पुरजोर कोशिश करेंगे.

हालांकि हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में देशभर में बीजेपी के पक्ष में जो माहौल बना है, मोदी उसके दम पर विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी का परचम लहराने की पुरजोर कोशिश करेंगे. इसी का नतीजा है कि मोदी के सबसे सफल रणनीतिकारों में शामिल अमित शाह को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंप दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें