चेन्नई: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के समर्थकों की ओर से तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बी एस गननदेसिकन का इस्तीफा मांगे जाने के एक दिन बाद आज पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लामबंद हो गए और आरोप लगाया कि वह मंत्री रहते महंगाई पर काबू करने में नाकाम रहे जो पार्टी की हार की एक बडी वजह रही.
कोवाई थांगम, रॉयपुरम मनो और एन रंगबश्याम सहित प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस की हार के लिए बढी कीमतों और महंगाई को एक बडी वजह माना जा रहा है. सब जानता है कि वित्त मंत्री कौन था.’’ उन्होंने कहा कि चिदंबरम के समर्थकों की ओर से प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग और इसको लेकर मीडिया के पास जाना एक बडी भूल है तथा इसे पार्टी कमजोर हुई है.इन नेताओं ने आरोप लगाया कि तेलंगाना के गठन को लेकर चिदंबरम ने जल्दबाजी में घोषणा की और इससे आंध्र प्रदेश के बंटवारा हुआ तथा वहां उस क्षेत्र में कांग्रेस ‘साफ हो गई’ जहां मजबूत हुआ करती थी.इस लोकसभा चुनाव में शिवगंगा लोकसभा सीट पर चिदंबरम के पुत्र कार्ती को हार का सामना करना पडा.