नयी दिल्ली : शपथ ग्रहण करने के पांच दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां रेस कोर्स रोड पर स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में रहने पहुंचे. मोदी अस्थायी व्यवस्था के तहत प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास के निकट स्थित गुजरात भवन में रह रहे थे. वह आज सुबह 5, रेस कोर्स रोड पहुंचे और वहां छोटी सी पूजा की गई.
मोदी का अधिकतर सामान 5, रेस कोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास में पहुंचा दिया गया है. वह बंगला नंबर 7 की बजाय बंगला नंबर 5 को अपना आवास बनाएंगे. उनके पूर्ववर्ती बंगला नंबर 7 को आवास के रुप के इस्तेमाल करते थे.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 26 मई को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद रेस कोर्स रोड स्थित आवास खाली कर दिया था लेकिन नये प्रधानमंत्री मरम्मत का काम चलने के कारण वहां रहने नहीं गए थे. मोदी रेस कोर्स रोड स्थित बंगला नंबर सात को कार्यालय के तौर पर इस्तेमाल करेंगे.