नयी दिल्ली: दिल्ली में रविवार को तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से उपर बना रहा. मौसम विज्ञानियों ने अगले कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि का पूर्वानुमान जताया है.अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. कल का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस था.
न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कल के 22 डिग्री सेल्सियस के तापमान से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. आर्द्रता 20 और 57 फीसदी के बीच दर्ज की गई. मौसम विज्ञानियों ने कल आंशिक तौर पर आकाश में बादल छाए रहने और तापमान 24 डिग्री और 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान जताया है.