अमृतसर: वित्त मंत्री अरुण जेटली अमृतसर में अपने घर को बनाए रखेंगे और लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद यहां के लोगों के संपर्क में रहेंगे. यह बात आज यहां केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कही. स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद हरसिमरत ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि हाल में उन्होंने दिल्ली में जेटली से मुलाकात की थी जिन्होंने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह अमृतसर के संपर्क में रहेंगे, अपना घर वहां रखेंगे और वहां के विकास के लिए भी काम करेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य जेटली को अमृतसर लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के हाथों हार का सामना करना पडा था.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह जनादेश का सम्मान करती हैं लेकिन यह स्वीकार किया कि इस सीट से जेटली को नहीं चुनकर लोगों ने ‘‘एक शानदार अवसर’’ खो दिया. स्वर्ण मंदिर में उन्हें ‘सिरोपा’ और शॉल भेंट किया गया. बाद में उन्होंने दुर्गयाना मंदिर का भी दर्शन किया. इससे पहले वह जालियांवाला बाग गईं जहां उन्होंने शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.