नयी दिल्ली: गुजरात भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख और राज्य हज समिति के अध्यक्ष सूफी महबूब अली बावा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में गुजरात की तरह पूरे देश के मुसलमानों का विकास होगा.
बावा ने आज यहां गुजरात भवन में पत्रकारों से कहा, ‘‘पिछले 12 वषो’ से मोदी जी ने गुजरात में शांति कायम रखी. राज्य को दंगा और कर्फ्यू से मुक्त कर दिया. आज के समय गुजरात का मुसलमान देश के दूसरे हिस्सों के मुसलमानों से कहीं ज्यादा समृद्ध है. अब मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत देश भर के मुसलमानों का विकास भी गुजरात के मुसलमानों की तरह होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज गुजरात की सरकारी नौकरियों में मुसलमानों की हिस्सेदारी नौ फीसदी है. राज्य की पुलिस में मुसलमान 9.6 फीसदी हैं. वहां मुसलमानों के भीतर साक्षरता का स्तर भी 74 फीसदी है. ये आंकडे देश के दूसरे राज्यों के आंकडों से कहीं ज्यादा हैं.’’
बावा ने केंद्र की पिछली संप्रग सरकार पर मुसलमानों के विकास में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने सिर्फ दिखाने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाएं चलाइ’, लेकिन जमीनी स्तर पर तस्वीर नहीं बदली. हम पूरे भरोसे के साथ कह सकते हैं कि मोदी सरकार में यह तस्वीर बदलेगी. देश के सभी तबकों की तरह मुसलमानों का भी विकास होगा.’’