सूरत : यहां पूना कुंभारियामार्ग पर स्थित साड़ी बाजार की एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत में आज भीषण आग लग गई. इस पर काबू पाने के लिए 80 दमकल गाडियां घटनास्थल पर भेजी गयी हैं.
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, आग शहर के पूना कुंभारिया इलाके में सरदार मार्केट के सामने स्थित साड़ी बाजार, विपुल हाउस के आर्किट टॉवर में लगी. अधिकारियों ने कहा कि अभी यह पता नहीं है कि कितने लोग अंदर फंसे हुए हैं. अब तक किसी के झुलसने की खबर नहीं है.
उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग ने ह्यब्रिगेड कॉलह्ण घोषित की है और 170 दमकल कर्मियों तथा करीब 80 दमकल गाडियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया है.जब 16 से अधिक दमकल गाडियां मौके पर बुलाई जाती हैं तो ब्रिगेड कॉल घोषित की जाती है.
एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 10 बजे इमारत के चौथे तल पर उस समय लगी जब परिसर दिन के कारोबार के लिए खुला. अधिकारी ने कहा, इमारत में 12 तल हैं. इसमें ज्यादातर कपडे से संबंधित प्रतिष्ठान हैं. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.