तामेंगलांग: मणिपुर के तामेंगलांग जिले में भूस्खलन के कारण नौ लोगों की मौत हो गयी. मौके पर राहत-बचाव दल पहुंच चुका है. स्थानीय लोगों में इस हादसे के बाद डर का माहौल बना हुआ है.
इधर, प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल से दूरी बनाये रखने को कहा है.
यहां चर्चा कर दें कि तामेंगलांग पहाड़ियों और घाटियों से घिरा एक पहाड़ी जिला है और ये ऐसे इलाके हैं जहां भूस्खलन का खतरा बना रहता है.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा
Nine dead after landslide hits Manipur's Tamenglong. More details awaited. pic.twitter.com/0Oh505EGNA
— ANI (@ANI) July 11, 2018