17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद के बाद अनुच्छेद 370 पर सवाल को टाल गए जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली: अनुच्छेद 370 पर बयान को लेकर विवाद खडे होने के एक दिन बाद आज प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह इस मुद्दे से जुडे सवालों को टाल गए. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा भू विज्ञान मंत्रलय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद जब सिंह से अनुच्छेद 370 के बारे में सवाल […]

नयी दिल्ली: अनुच्छेद 370 पर बयान को लेकर विवाद खडे होने के एक दिन बाद आज प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह इस मुद्दे से जुडे सवालों को टाल गए. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा भू विज्ञान मंत्रलय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद जब सिंह से अनुच्छेद 370 के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह विज्ञान का स्थान है और इस कक्ष में सिर्फ वैज्ञानिक बात होगी.’’ सिंह अनुच्छेद 370 को लेकर अपने पहले के बयान के बारे में पूछे गए सभी सवालों को टाल गए.

जम्मू से ताल्लुक रखने वाले सिंह ने कल यह बयान देकर विवाद खडा कर दिया था कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए सभी पक्षों से बातचीत शुरु कर दी है. बाद में उन्होंने कहा था कि मीडिया ने उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया.उनके बयान पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कडी आपत्ति जताई और कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने की बात को ‘गैरजिम्मेदाराना और आधी-अधूरी जानकारी से भरी’ करार दिया था. अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा, ‘‘26 मई से अच्छे दिन आ गए हैं. अगर मुख्यमंत्री को यह नहीं दिखता तो इस पर कोई मदद नहीं कर सकता.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें