चेन्नई(कोयंबटूर): चुनावों के बाद अपनी पार्टी में फेरबदल जारी रखते हुए अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने आज वरिष्ठ नेता एस एम वेलुसामी को एक महत्वपूर्ण पद से हटा दिया, जिसके कारण वेलुसामी को कोयंबटूर निगम के महापौर पद से इस्तीफा देना पडा.
जयललिता ने एक बयान में घोषणा करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री वेलुसामी को अन्नाद्रमुक के कोयंबटूर शहरी जिला सचिव के पद से हटाया जा रहा है और उनकी जगह कोयंबटूर उपनगर में समकक्ष और नगर पालिका प्रशासन मंत्री एस पी वेलुमणि लेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक शहरी जिला सचिव की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक वेलुमणि पार्टी मामलों की देखरेख करेंगे.
अन्नाद्रमुक की महासचिव ने वेलुसामी को अहम पद से हटाए जाने के कारणों का खुलासा नहीं किया. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इसी बीच वेलुसामी ने अपना त्यागपत्र निगम आयुक्त जी लता को सौंप दिया.