देहरादून:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत, खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल एवं विधायक कुंवर प्रणव सिंह के खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट जारी किये गये हैं. वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान मंगलौर में आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुजीत कुमार ने यह वारंट जारी किये हैं. कोर्ट में पेश होने के लिए 23 जून की तिथि निर्धारित की है.
अभियोजन पक्ष ने बताया कि 30 मार्च 2009 को लोकसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मंगलौर के तत्कालीन प्रभारी थानाध्यक्ष गोविंद सिंह रावत ने यह मामला दर्ज कराया था. कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह और 250 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया गया था. आरोप था कि प्रचार के दौरान जनता को प्रलोभन देने के लिए मिठाई भी बांटी थी. सभा के दौरान पार्किंग व्यवस्था न होने से 50-60 वाहनों का काफिला एकत्र होने पर सड़क पर जाम लग गया था. इससे धारा 144 का उल्लंघन किया गया.