22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दादर और नागर हवेली के लोगों ने PM मोदी को ”पोस्‍टकार्ड” भेजकर कहा ”धन्‍यवाद”

नयी दिल्‍ली : दादर और नागर हवेली के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्‍टकार्ड भेजकर धन्‍यवाद दिया है. स्‍थानीय लोगों ने पीएम मोदी को इस क्षेत्र में पहली बार मेडिकल कॉलेज खोले जाने पर धन्‍यवाद दिया है. पीएम मोदी ने स्‍थानीय लोगों के पोस्‍टकार्ड को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए वहां के लोगों को […]

नयी दिल्‍ली : दादर और नागर हवेली के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्‍टकार्ड भेजकर धन्‍यवाद दिया है. स्‍थानीय लोगों ने पीएम मोदी को इस क्षेत्र में पहली बार मेडिकल कॉलेज खोले जाने पर धन्‍यवाद दिया है. पीएम मोदी ने स्‍थानीय लोगों के पोस्‍टकार्ड को ट्विटर पर ट्वीट करते हुए वहां के लोगों को मेडिकल कॉलेज की बधाई भी दी है.

आपको बता दें कि इस क्षेत्र में पहली बार मेडिकल कॉलेज खोला गया है. इसलिए लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख धन्यवाद दिया है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं मुझे लिखे गये कुछ पत्रों को देख रहा था और मैने दादरा और नागर हवेली के साथ-साथ दमन और दीव के कई लोगों के पत्र देखे, जिनमें मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए कृतज्ञता व्यक्त की गयी थी. मुझे विश्वास है कि यह कदम वहां युवाओं की आकांक्षाओं को बढ़ावा देगा.’

उल्‍लेखनीय है कि मोदी सरकार ने इसी वर्ष दादर और नागर हवेली की राजधानी सिलवासा के सायली में मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी है. यह यहां का पहला मेडिकल कॉलेज है. मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए यहां के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की दिल खोलकर तारीफ की है और बड़ी संख्या में उन्हें पत्र लिखकर धन्यवाद किया है.

मोदी सरकार ने इसी वर्ष सिलवासा में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 189 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो चुका है और उम्मीद है कि 2019-20 के एकेडमिक सेशन से यहां पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल कॉलेज की 100 सीटों में से 50-50 सीटें दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के छात्रों के लिए आरक्षित होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें