24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शाम होने वाली कैबिनेट की बैठक टली, कल सुबह 11 बजे होगी

नयी दिल्ली : पूर्व संसदीय कार्य मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ नयी लोकसभा में प्रोटेम (अस्थायी) स्पीकर होंगे. वे जून में आयोजित संसद के विशेष सत्र में सदस्यों को शपथ दिलायेंगे. संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्य कमलनाथ को प्रोटेम स्पीकर […]

नयी दिल्ली : पूर्व संसदीय कार्य मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ नयी लोकसभा में प्रोटेम (अस्थायी) स्पीकर होंगे. वे जून में आयोजित संसद के विशेष सत्र में सदस्यों को शपथ दिलायेंगे. संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्य कमलनाथ को प्रोटेम स्पीकर बनाने की सिफारिश से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अवगत करा दिया है.

प्रोटेम स्पीकर नये अध्यक्ष का चुनाव होने तक लोकसभा की बैठकों का संचालन करता है. पिछली सरकार में कमलनाथ शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री थे. वह मध्य प्रदेश की छिंदवाडा सीट से नौंवी बार चुनाव जीते हैं. आम तौर पर सबसे अधिक बार सदन का सदस्य चुन कर आने वाले को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है.

नवगठित लोकसभा का पहला सत्र जून के पहले सप्ताह में आहूत होने की संभावना है और बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इसकी तारीखों को अंतिम रुप दिए जाने की उम्मीद है. कैबिनेट की आज शाम होने वाली बैठक टल गयी है. यह बैठक कल सुबह होगी.

नए विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कैबिनेट की पहली बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के पहले दिन ही पूरे जोश से काम शुरु कर दिया है. उन्होंने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कल दूसरी बैठक होगी जिसमें संसद के बजट सत्र सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा.’’ प्रसाद ने कहा कि आज की बैठक में सिर्फ दो आवश्यक मुद्दों पर चर्चा हुयी. इनमें कालाधन का पता लगाने के लिए विशेष जांच टीम का गठन और उत्तर प्रदेश में गोरखधाम एक्सप्रेस दुर्घटना के पीडितों के लिए राहत उपाय शामिल हैं.

सत्र के अगले महीने के पहले सप्ताह में आहूत होने की संभावना है जिसमें लोकसभाध्यक्ष का चुनाव होगा और नए सदस्यों को शपथ दिलायी जाएगी. उसके बाद एक अंतराल के बाद दूसरे चरण में आम बजट और रेल बजट पेश होगा.पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने फरवरी में 2014.15 के लिए अंतरिम बजट पेश किया था जिसमें इस महीने के अंत तक के खर्च का प्रावधान किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें