नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विदेशों में तैनात भारतीय मिशनों के प्रमुखों के तीन दिवसीय सम्मेलन के एक सत्र में कहा कि मौजूदा ‘अस्थिर दुनिया’ में वैश्विक शांति एवं समृद्धि हासिल करने में भारत बड़ी भूमिका निभा सकता है. इस सत्र के दौरान भारत की विदेश नीति से जुड़ी प्राथमिकताओं पर भी चर्चा हुई. सत्र को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री मोदी ने पदभार संभाला है, तब से ‘भारत के वैश्विक प्रभाव और प्रतिष्ठा में काफी बढ़ोतरी हुई है.’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘मिशन प्रमुखों के 9 वें सम्मेलन – उनका (मोदी का) चौथा सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणादायक संबोधन : वैश्विक शांति एवं समृद्धि हासिल करने के लिए भारत आज की अस्थिर दुनिया में प्रमुख भूमिका निभा सकता है.’
इस सम्मेलन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह और एम जे अकबर, कई वरिष्ठ अधिकारी एवं मिशनों के प्रमुख मौजूद थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राष्ट्रपति भवन में दूतों से मुलाकात की है. कोविंद ने उन्हें बताया कि बाहरी दुनिया से भारत के संबंध की असल परीक्षा यह है कि वह घरेलू संवृद्धि एवं विकास में तेजी लाने में कितना सक्षम है. बहुपक्षीय संगठनों में तैनात भारतीय दूत भी इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं.