भुवनेश्वर : नये केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री धमेंद्र प्रधान ने आज कहा कि वह गरीब और मध्यमवर्गीय जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.
आज नई दिल्ली में मंत्रालय में कामकाज संभालने वाले प्रधान ने कहा, ‘‘देश की जनता को नई सरकार से बहुत अपेक्षाएं हैं और यह सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है.’’ उन्होंने कहा कि देश को आयात पर निर्भरता कम करनी होगी और उर्जा जरुरतों को पूरा करना होगा. देश को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किये जाएंगे. प्रधान के मुताबिक वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशानिर्देश और मार्गदर्शन में समग्र नीतियां बनाएंगे.