27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए कैसा है पीएम का घर 7, रेस कोर्स रोड, नयी दिल्ली

नयी दिल्ली : 7, रेस कोर्स रोड को प्रधानमंत्री निवास का दर्जा 1984 में लोकसभा चुनावों की जीत के बाद सरकार के मुखिया बने राजीव गांधी के कार्यकाल में ही दिया गया था. तब से यह प्रधानमंत्री का स्थाई आवास है. इस बंगले में राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ मनमोहन सिंह भी रह […]

नयी दिल्ली : 7, रेस कोर्स रोड को प्रधानमंत्री निवास का दर्जा 1984 में लोकसभा चुनावों की जीत के बाद सरकार के मुखिया बने राजीव गांधी के कार्यकाल में ही दिया गया था. तब से यह प्रधानमंत्री का स्थाई आवास है. इस बंगले में राजीव गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ मनमोहन सिंह भी रह चुके हैं. यहां पर डेविड कैमरु न, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, हिलेरी क्लिंटन व बराक ओबामा जैसे अंतरराष्ट्रीय नेता दावत कर चुके हैं.

* 7, रेस कोर्स रोड

क्षेत्रफल : 12 एकड़ का विशाल क्षेत्र, कुल बंगले- पांच . 7, रेस कोर्स बनता है 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर के रेस कोर्स के बंगलों को मिला कर.

– क्या-क्या है

प्रधानमंत्री का आवास, उनका दफ्तर, गेस्ट हाउस और पीएम सुरक्षा के लिए जिम्मेदार एसपीजी का दफ्तर. यहां एक शानदार सभागार भी है.

* बंगला नंबर- 1 इसमें एक हैलीपैड भी है.

* बंगला नंबर – 3 निवर्तमान पीएम मनमोहन सिंह अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ इसी बंगले में बीते 10 साल से रह रहे थे.

* बंगला नंबर – 5 अटल बिहारी वाजपेयी और राजीव गांधी इस बंगले में रह चुके हैं. माना जा रहा है, मोदी भी अपने लिए इसी बंगले का चुनाव करेंगे. मनमोहन सिंह इसे अपने मेहमानों के लिए इस्तेमाल कर रहे थे.

* बंगला नंबर – 7 साउथ ब्लॉक के अलावा यह बंगला भी प्रधानमंत्री का कार्यालय होता है. इसी बंगले की वजह से प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास को 7-रेस कोर्स रोड कहा जाता है.

* बंगला नंबर – 9 प्रधानमंत्री की सुरक्षा में रहनेवाला विशेष दस्ता एसपीजी इसी बंगले में रहता है. इस बंगले में एक खास टेनिस कोर्ट भी है.

* सुरक्षा-व्यवस्था ऐसी कि परिंदा पर न मार सके

प्रधानमंत्री के रिश्तेदार भी बिना पहले सूचना दिये प्रधानमंत्री आवास नहीं जा सकते. इसके अलावा, प्रधानमंत्री के दोस्त-मित्र भी सीधे उनसे नहीं मिल सकते. प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू बताते हैं, केवल वे विजिटर ही बंगले के भीतर आ सकते हैं, जिनके नाम प्रधानमंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी की ओर से एसपीजी टीम को दिये गये हों. यह नियम सभी पर लागू होते हैं.

नेशनल सिक्यूरिटी एडवाइजर से लेकर, टॉप ब्यूरोक्रेट्स तक को पहचान पत्र होने पर ही एंट्री दी जाती है. जब कोई पीएम से मिलने पहुंचता है, तो उसे एसपीजी सिक्यूरिटी में ही प्रधानमंत्री तक ले जाया जाता है. सात रेस कोर्स रोड के जिस बंगले में पीएम रहते हैं, उसकी सुरक्षा एक विशेष सुरक्षा टीम करती है. इसके अलावा, करीब में ही स्थित होटल को ऊपर के चार फ्लोर खोलने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा, पीएम हाउस का इलाका नो-फ्लाई जोन है. बता दें कि मोदी की सुरक्षा में 500 एसपीजी कमांडो की तैनाती करने का फैसला किया गया है.

* मुलायम घासवाला है लॉन

7-रेस कोर्स रोड का लॉन सबसे खास माना जाता है. यह आकार में काफी बड़ा और मुलायम घासवाला है. प्रधानमंत्री निवास में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को लॉन में बैठ कर अखबार पढ़ना बेहद पसंद था. यहां गुलमोहर, सेमल आदि के काफी पेड़ हैं. हरियाली से भरपूर इस लॉन में मोर भी नजर आ जाते हैं.

* खास बैंक्वेट हॉल

प्रधानमंत्री आवास में बहुत खास पंचवटी बैंक्वेट है. यह दो-तीन कमरों जितना बड़ा है. यहीं पर मनमोहन सिंह ने ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरु न, अमेरिकी नेता जॉर्ज डब्ल्यू बुश, हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा के लिए दावतों का आयोजन किया था. पंचवटी बैंक्वेट हॉल की दीवारों को नेशनल आर्ट गैलरी की टीम ने सजाया है. विदेशी दौरों और अन्य खास मौकों पर मनमोहन सिंह को जो पेटिंग्स और कलाकृतियां उपहारस्वरूप मिलीं, उनमें से अधिकतर को पंचवटी की दीवारों पर जगह दी गयी है.

* फिल्मों की स्क्रीनिंग भी

7-रेस कोर्स रोड में पीएम के लिए कई फिल्मों की खास स्क्रीनिंगभी हो चुकी है. लगे रहो मुन्ना भाई, तारे जमीन पर व पीपली लाइव जैसी फिल्मों की स्क्रीनिंग हो चुकी है.

* 24 घंटे निर्बाध बिजली

पीएम हाउस में एक पावर सब स्टेशन है, जो प्रधानमंत्री आवास के लिए अलग से बिजली सप्लाई करता है. इसके अलावा एम्स के डॉक्टरों और सहायक स्टाफ की एक पूरी टीम चौबीसों घंटे यहां तैनात होती है. यहां एम्बुलेंस की भी व्यवस्था है. वाजपेयी के स्पीच राइटर रह चुके हर्ष श्रीवास्तव कहते हैं, वाजपेयी के सारे निजी काम 7 रेस कोर्स रोड पर ही होते थे. हालांकि, वाजपेयी जी खान मार्केट में अपने रेगुलर डेंटिस्ट के पास खुद जाते थे.

* 1.6 लाख रुपये मिलेगी तनख्वाह

भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को हर महीने करीब 1.60 लाख रुपये वेतन के रूप में मिलेंगे. इसमें 50,000 रुपये वेतन, 3,000 रुपये संप्चुअरी अलाउंस (खाने-पीने पर खर्च किया जाने वाला फंड), 62,000 रुपये डेली अलाउंस और 45,000 रुपये संसदीय क्षेत्र का अलाउंस शामिल है. इसके अलावा सरकारी आवास, निजी स्टाफ, विशेष विमान समेत कई अन्य सहूलियत शामिल होती है. प्रधानमंत्री को मिलने वाले वेतन का खुलासा 2012 में एक आरटीआइ के जवाब से हुआ था.

* पीएम के पास 6 बीएमडब्ल्यू कारें

प्रधानमंत्री आवास में पीएम के पास 6 बीएमडब्ल्यू कारों का बेड़ा भी है. वाजपेयी के पीएम रहने के दौरान इन कारों का ऑर्डर दिया गया था. इन 6 कारों में से 2 का इस्तेमाल पीएम खुद के लिए करते हैं. 2 कारें वीवीआइपी मेहमानों के लिए होती हैं, जबकि बाकी की कारें पीएम के काफिले में शामिल होती हैं.

* सेवकों की बड़ी टीम

प्रधानमंत्री आवास में माली, चपरासी और इलेक्ट्रिशियंस की टीम रोजाना काम करने आती है. उनके यहां रु कने की व्यवस्था नहीं होती. उन्हें रोजाना सघन तलाशी अभियान के बाद ही एंट्री दी जाती है. इन्हें एसपीजी की ओर से पास जारी किये जाते हैं. पीएम के लिए ड्राइवर, कुक, धोबी की भी व्यवस्था है.

* हेयर ड्रेसर, टेलर एक कॉल पर उपलब्ध

हेयर ड्रेसर, टेलर्स और स्टाइलिस्ट एक फोन कॉल पर प्रधानमंत्री आवास पर उपलब्ध हो जाते हैं. मनमोहन सिंह की ड्रेस तैयार करने वाले टेलर करण वढेरा बताते हैं कि उनकी एक टीम पीएम आवास से कॉल आते ही तुरंत पहुंच जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें