नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी टीम को ‘‘शुभकामनाएं’’ दीं और आशा जतायी कि वे समय आने पर अपने उत्तराधिकारियों को बेहतर भारत देंगे.
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए उमर ने ट्वीट किया, ‘‘भारत का शासन चलाने की पांच साल की यात्रा की शुरुआत कर रही टीम मोदी को मैं शुभकामनाएं देता हूं.’’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा , ‘‘मैं आशा करता हूं कि समय आने पर वह अपने उत्तराधिकारियों को एक बेहतर भारत सौंपेंगे. यह सबसे कम है जिसकी हम इच्छा और अपेक्षा कर सकते हैं.’’ उमर ने 1999 में केंद्र सरकार में बतौर राज्यमंत्री अपने शपथ ग्रहण को भी याद किया.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कुछ ही देर में राष्ट्रपति भवन पहुंच रहा हूं. पिछली बार मैंने 1999 में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था, लगता है जैसे कल की बात है.’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘मुङो अपना नाम पुकारा जाना और राष्ट्रपति नारायणन द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाया जाना याद है. कितनी तेजी से गुजरता है वक्त.’’