नयी दिल्ली : श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन राम गुलाम प्रधानमंत्री के रुप में नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने आज यहां पहुंच गए.
राजपक्षे शपथग्रहण के लिए आमंत्रित छह दक्षेस राष्ट्र प्रमुखों में से एक हैं. आज शाम राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में होने वाले इस समारोह में करीब 4,000 अतिथि शामिल होंगे. भूटान के प्रधानमंत्री लियोंचेन त्शेरिंग तोबगे और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की प्रतिनिधि के रुप में स्पीकर शिरीन चौधरी समारोह में शामिल होने कल ही यहां पहुंच चुके हैं. मोदी के शपथग्रहण समारोह के समय हसीना जापान की यात्रा पर हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम समारोह में शामिल होने वाली अन्य विदेशी हस्तियां होंगी. यह पहली बार है जब दक्षेस देशों के राष्ट्र एवं सरकार प्रमुखों को किसी भारतीय प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है. लोकसभा चुनावों में भाजपा को शानदार विजय दिलाने वाले 63 वर्षीय नरेंद्र मोदी भव्य राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आज शाम एक बडे समारोह में शपथ लेंगे.