नयी दिल्ली : देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक एमएमएस करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कर्नाटक के भटकल से 25 साल के एमबीए स्टूडेंट और आप के कार्यकर्ता को मोदी पर आपत्तिजनक एमएमएस सर्कुलेट करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है.
आप कार्यकर्ता वकास बरमावर को चार दोस्तों के साथ बेंगलुरु में एक अपार्टमेंट से सिटी पुलिस के सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया. वकास फिलहाल पुलिस हिरासत में ही हैं और उसके चारों दोस्तों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
आप कार्यकर्ता पर आरोप है कि उन्होंने एमएमएस में एक अज्ञात शव में मोदी का फोटो जोड़कर भाजपा के स्लोगन ‘अबकी बार मोदी सरकार’ की तर्ज पर लिखा था- ‘अबकी बार अंतिम संस्कार’. यह एमएमएस कुछ वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजा जा रहा था जिसे आम आदमी पार्टी के ऐक्टिविस्ट हैंडल करते हैं.गलती से यह एमएमएस एक बीजेपी समर्थक के पास चला गया और मामला प्रकाश में आया. भाजपा कार्यकर्ता ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस अधिकारी ने इस मामले में गिरफ्तारी की पुष्टि की है.