जम्मू : जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नीत सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद राज्य के अपने पहले दौरे पर यहां पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और उनकी पार्टी इसे कभी भी देश से अलग नहीं होने देगी. उन्होंने दावा किया कि जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रयासों के चलते ही जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है.
Advertisement
शाह का कांग्रेस पर हमला, कांग्रेस और लश्कर की फ्रीक्वेंसी पर जवाब दें राहुल
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नीत सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद राज्य के अपने पहले दौरे पर यहां पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और उनकी पार्टी इसे कभी भी देश से अलग नहीं होने देगी. उन्होंने दावा किया कि जनसंघ संस्थापक श्यामा […]
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘ऐतिहासिक बलिदान दिवस’ के मौके पर आयोजित एक रैली में शाह ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और सैफुद्दीन सोज के बयानों पर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और लश्कर-ए-तैयबा की, जो फ्रीक्वेंसी बन रही है, उसका जवाब राहुल गांधी को देना ही चाहिए. शाहर ने कहा कि पूरे देश को मालूम है कि अगर जम्मू-कश्मीर भारत के साथ जुड़ा है, तो सिर्फ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की वजह से जुड़ा हुआ है. बंटवारे के बाद जब भारत के साथ मर्ज हुआ,
तो कुछ शर्तें ऐसी थीं कि लंबे समय जम्मू-कश्मीर को भारत से जोड़कर रखा नहीं जा सका. उस समय जम्मू-कश्मीर में कहीं पर शान के साथ तिरंगा नहीं फहरा सकते थे. मुखर्जी जी ने इसके लिए आंदोलन किया. उन्हें पकड़ लिया गया, लेकिन मैं नहीं मानता कि उनकी मौत हुई. मेरा मानना है कि जम्मू की जेल में उनकी हत्या कर दी गयी.
नयी दिल्ली. गुलाम नबी आजाद और सैफुद्दीन सोज के बयानों को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राहुल गांधी पर हमला किये जाने के बाद कांग्रेस ने पलटवार किया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अपने अनैतिक गठबंधन से जम्मू-कश्मीर को गहरे संकट में डालने, सीमा पर अशांति की स्थिति पैदा होने, भ्रष्टाचार, कुशासन और फर्जी वादों के बाद अब अमित शाह जम्मू के लोगों के सामने घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement