23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पृथ्वीराज चव्हाण को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की संभावना नहीं

नयी दिल्ली: कांग्रेस आलाकमान ने रविवार रात संकेत दिया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से पृथ्वीराज चव्हाण को हटाए जाने की संभावना नहीं है. लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद महाराष्ट्र प्रदेश इकाई में बढते विरोध के बीच चव्हाण ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद […]

नयी दिल्ली: कांग्रेस आलाकमान ने रविवार रात संकेत दिया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से पृथ्वीराज चव्हाण को हटाए जाने की संभावना नहीं है. लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद महाराष्ट्र प्रदेश इकाई में बढते विरोध के बीच चव्हाण ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की.

इस मुलाकात के बाद एक वरिष्ठ नेता ने कहा ‘‘मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की. मुझे नहीं लगता कि कोई बदलाव होगा.’’ उनसे पूछा गया था कि 16 मई को चुनावी परिणाम में कांग्रेस की राज्य इकाई के खराब प्रदर्शन के बाद क्या चव्हाण को बढते असंतोष के बीच मुख्यमंत्री पद से हटाया जाएगा.

बैठक के बाद चव्हाण ने हालांकि कुछ नहीं कहा. 16 मई को चुनावी परिणाम में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद चव्हाण की सोनिया से यह पहली मुलाकात है. 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए और कांग्रेस राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों में से सिर्फ दो सीटें ही हासिल कर पाई. यह कांग्रेस का राज्य में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है.

परिणाम आने के बाद, चव्हाण ने हार की पूरी जिम्मेदारी ली थी. एक वरिष्ठ पार्टी नेता ने पिछले सप्ताह कहा था कि चूंकि छह महीने के भीतर महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए पार्टी को जल्द से जल्द कुछ कदम उठाने के बारे में सोचना चाहिए. कांग्रेस को मिली दो लोकसभा सीटों में से एक पर जीत दर्ज करने वाले, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पहले ही पृथ्वीराज चव्हाण को निशाने पर लिए हुए हैं.

मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा था ‘‘जिन इलाकों में नेतृत्व मजबूत है वहां नरेंद्र मोदी की लहर बेअसर रही.’’ उन्होंने कहा था ‘‘पार्टी को यह विश्लेषण करने की जरुरत है कि क्या गलत हुआ. साथ ही सुधारात्मक कदम भी उठाने चाहिए.’’ महाराष्ट्र कांग्रेस में विधानसभा चुनाव से पहले नेतृत्व परिवर्तन की मांग लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद तेज हो गई है. पिछले सप्ताह राज्य के उद्योग मंत्री नारायण राणो और ईजीएस मंत्री नितिन राउत ने अपने अपने इस्तीफे भेज दिए थे. इसे चव्हाण को इस्तीफे के लिए बाध्य करने की कोशिश माना जा रहा था. हालांकि दोनों इस्तीफे खारिज कर दिए गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें