नयी दिल्ली: देश के पंद्रहवें प्रधानमंत्री के रुप में शपथ लेने से पहले नरेन्द्र मोदी सुबह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट गये.
वहां उनके साथ भाजपा के कई नेता नजर आये. श्रद्धांजलि देने के बाद वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने उनके आवास गये. जहां उन्होंने वाजपेयी का आशीर्वाद लिया. उसके बाद वे सीधे गुजरात भवन पहुंचे. गौरतलब है कि मोदी कल शाम छह बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने वाले हैं. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में तकरीबन 3000 मेहमान हिस्सा लेंगे जिनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे सहित दक्षेस देशों के शीर्ष नेता शामिल हैं.
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित होने वाले इस समारोह में निर्वतमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा विभिन्न दलों के नेता और अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे. मोदी की मां हीराबेन के भी समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.