24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी इफेक्ट:शरीफ की दिल्ली यात्रा से पहले पाकिस्तान ने मछुआरों को किया रिहा

कराची : पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए नई दिल्ली पहुंचने से एक दिन पहले आज सद्भावना का परिचय देते हुए 59 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया.कराची की मलीर जेल के अधीक्षक सैयद नजीर हुसैन ने बताया कि गृह और विदेश मंत्रालयों के लिखित दिशानिर्देश के […]

कराची : पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए नई दिल्ली पहुंचने से एक दिन पहले आज सद्भावना का परिचय देते हुए 59 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया.कराची की मलीर जेल के अधीक्षक सैयद नजीर हुसैन ने बताया कि गृह और विदेश मंत्रालयों के लिखित दिशानिर्देश के आधार पर भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से ज्यादातर गरीब भारतीय मछुआरे हैं जिन्हें पाकिस्तानी जलक्षेत्र में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार करके यहां लाया गया था.’’ रिहा किए गए कैदियों को वातानुकूलित बसों के जरिए कराची से वाघा सीमा लाया गया. वाघा से इन लोगों को भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. इनमें से कुछ लोगों ने जियो न्यूज को बताया कि वह अपने परिवारों के पास लौटने को लेकर काफी खुश हैं. एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘हमारे साथ किसी अपराधी की तरह नहीं, बल्कि अच्छा व्यवहार किया गया. हर कोई अपने परिवार के पास लौटना चाहता है.’’ शुरुआती खबरों कहा गया था कि करीब 150 भारतीय कैदियों को रिहा किया गया है.

पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान ने करीब 337 भारतीय कैदियों को रिहा किया था. बाद में दिवाली के मौके पर 15 भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया है. भारतीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के अनुसार मौजूदा समय में 229 भारतीय मछुआरे और करीब 780 नौकाएं पाकिस्तान की हिरासत में हैं. इसी तरह से करीब 200 पाकिस्तनी मछुआरे और उनकी 150 नौकाएं भारत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें