श्रीनगर: निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के फैसले का का स्वागत करते हुए पीडीपी ने आज उम्मीद जतायी कि यह भारत.पाकिस्तान संबंधों में एक नई शुरुआत होगी जिससे कश्मीर और अन्य मुद्दों के समाधान पर प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा.
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक बयान में कहा, ‘‘हम मोदी के प्रधानमंत्री के रुप में शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के निर्णय का स्वागत करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आशा करते हैं कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री अपने अपने देशों की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और उपमहाद्वीप में गौरवशाली और दीर्घकालिक शांति की जरुरत पर सकारात्मक रुख अपनाएंगे.’’ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरु शांति प्रक्रिया के रुकने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस नई शुरुआत को कश्मीर और अन्य मुद्दों के समाधान का नेतृत्व करना चाहिए तथा नियंत्रण रेखा पर विश्वास बहाली उपायों को आगे बढाना चाहिए.